सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी

  • 11-Nov-24 09:33 AM

0-भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी-20
नईदिल्ली, 11 नवंबर। भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा।अब तक सीरीज में 2 मुकाबले खेले गए हैं। पहले मैच में भारतीय टीम को 61 रन से जीत मिली थी। दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया था।ऐसे में आइए सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है।गेंदबाजों को यहां सफल होने के लिए अपनी गेंदों में विविधता लाना जरूरी होता है। शुरुआत के ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। स्पिन गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद नहीं मिलती है।अगर बल्लेबाज पूरी तरह से अपनी नजरें जमाने में कामयाब हो गया तो उसे आउट करना मुश्किल होता है।
भारतीय टीम इस मैदान पर सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेली है। उस मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था।दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर पहला टी-20 मुकाबला साल 2009 में खेला था। उसने अब तक यहां 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 6 मैच में टीम को जीत मिली है और 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 259 रन रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यहां सबसे ज्यादा रन रासी वान डेर डुसेन ने बनाए हैं। उन्होंने 5 मैच की 5 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 50.50 की औसत से 202 रन बनाए हैं।उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन रहा है।डेविड मिलर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 147.05 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाने में सफल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं।सेंचुरियन में इस खिलाड़ी ने 4 मैच खेले थे और इसकी 4 पारियों में 19.42 की औसत से 7 विकेट झटके थे।पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फहीम अशरफ दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने यहां 3 मुकाबले खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 15.33 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 विकेट का रहा है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment