
सूरज बडज़ात्या की फिल्म में नजर आएंगी शरवरी वाघ
- 23-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सूरज बडज़ात्या भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं। हम आपके हैं कौन!, हम साथ साथ हैं, एक विवाह ऐसा भी, विवाह और प्रेम रतन धन पायो के बाद प्रशंसक निर्देशक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने आयुष्मान खुराना से हाथ मिलाया है।अब ताजा खबर यह है कि बडज़ात्या और आयुष्मान की इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं ने शरवरी वाघ से संपर्क किया है।रिपोर्ट के अनुसार, बडज़ात्या की अगली फिल्म में शरवरी नजर आ सकती हैं। दोनों के बीच बातचीत जारी है। शरवरी को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और वह आयुष्मान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।अगर बडज़ात्या की फिल्म में आयुष्मार की जोड़ी शरवरी के साथ बनती है तो यह दोनों के बीच पहला सहयोग होगा।शरवरी से पहले निर्माताओं ने सारा अली खान और तृप्ति डिमरी से संपर्क किया था।फिल्म की शूटिंग 2025 के मध्य में शुरू हो जाएगी, वहीं यह फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। फिल्म के शीर्षक का ऐलान जल्द होगा।शरवरी की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म अल्फा में नजर आएंगी।यह फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिव रवैल ने संभाली है।
Related Articles
Comments
- No Comments...