सैयारा का नया गाना हमसफर रिलीज, अहान-अनीत का दिखा रोमांटिक अंदाज

  • 03-Jul-25 12:00 AM

सैयारा फिल्म के जरिए अहान पांडे फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नया गाना हमसफर रिलीज हो गया है। इस गाने में अहान पांडे और अनीत पड्डा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। सैयारा फिल्म का नया सॉन्ग हमसफर आज मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अहान पांडे और अनीत पड्डा का रोमांटिक लुक दिख रहा है, जिसमे अभिनेता अपनी पार्टनर का बेहद ख्याल रखते नजर आ रहे हैं। हमसफर गाने को आवाज दी है सचेत-परंपरा टंडन की जोड़ी ने। वहीं इस गाने को इरशाद कामिल द्वारा लिखा गया है। इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सैयाराÓ एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें मेकर्स ने दावा किया है कि ये इंटेंस लव स्टोरी जो आपका दिल तोड़ देगी और उसे भर भी देगी। मोहित सूरी के निर्दशन में बनी फिल्म सैयारा, जिसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment