सैयारा का सुरूर बरकरार, भारत में 300 तो वल्र्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ी क्लब में एंट्री, अब छावा का रिकॉर्ड खतरे में
- 07-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर लव स्टोरी फिल्म सैयारा का सुरूर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीती 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने कई बड़ी फिल्मों की रिलीज के बाद भी अपनी कमाई पर ब्रेक नहीं लगाया है और अब फिल्म से एक और कमाई का रिकॉर्ड जुड़ गया है. फिल्म सैयारा 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर चुकी है. सैयारा पहले ही इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ लव-स्टोरी फिल्म बन चुकी है और अब फिल्म ने कमाई में बड़ा मुकाम हासिल किया है. सैयारा साल 2025 की दूसरे सबसे कमाऊ फिल्म बन गई, क्योंकि फिल्म ने 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है.सैयारा अपनी रिलीज के 20वें दिन में चल रही है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 19 दिनों में भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. सैयारा ने 19वें दिन 2.50 करोड़ रुपये (अनुमानित) का बिजनेस किया है. वहीं, यशराज फिल्म्स ने बीती रात फिल्म सैयारा की कमाई का ताजा आंकड़ा शेयर किया है, जिसमें फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 507 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 376 करोड़ रुपये हैं और नेट कलेक्शन 308 करोड़ रुपये का है. वहीं, सैयारा ने ओवरसीज में 131 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. यानी सैयारा ने भारत में 300 करोड़ी क्लब में भी एंट्री कर ली है.इसी के साथ सैयारा साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब सैयारा के सामने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा की कमाई (घरेलू- 601.54 करोड़ रुपये, वर्ल्डवाइड- 807.88 करोड़ रुपये) का विराट रिकॉर्ड है. सैयारा ने साल 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में एल 2 - एम्पुराण (265 करोड़ रुपये) सितारे जमीन पर (263.42 करोड़ रुपये), संक्रातिकी वस्तुनम (258 करोड़ रुपये) हाउसफुल 5 (238.09 करोड़ रुपये), रेड 2 (235 करोड़ रुपये), थांडरम (234.5 करोड़ रुपये), गेम चेंजर (195 करोड़ रुपये) और गुड बैड अगली (179 करोड़ रुपये) को लिस्ट में बहुत पीछे छोड़ दिया है.बता दें, फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सन ऑफ सरदार 2, किंगडम, महावतार नरसिम्हा और धड़क 2 जैसी शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं और इन सबके बीच भी सैयारा की कमाई पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है.
Related Articles
Comments
- No Comments...

