
सैयारा की आंधी में तूफान बनकर आई हरि हर वीरा मल्लू, पवन कल्याण की फिल्म बनी 2025 की दूसरी बिगेस्ट ओपनर
- 26-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण स्टार फिल्म हरि हर वीरा मल्लू रिलीज हुई और फिल्म अपनी रिलीज का एक दिन भी पूरा कर चुकी है. बात करेंगे पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हरि हर वीरा मल्लू का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा आइए जानते हैं. बता दें, पवन कल्याण की पर्दे पर दो साल बाद वापसी हुई है और एक्टर अपने नए-नए राजनीतिक करियर में ज्यादा बिजी हैं. वह आंध्र-प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री हैं. राजनीति में आने के बाद भी एक्टर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है.हरि हर वीरा मल्लू एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म है, जिसमें जमकर एक्शन देखा जा रहा है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 31.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे कमाई से मौजूदा साल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म छावा के साथ-साथ हालिया रिलीज हाइप फिल्म सैयारा के ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पवन कल्याण की फिल्म ने प्रीमियर पर 12.7 करोड़ रुपये और पहले दिन 31.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 44.2 करोड़ रुपये का हो गया है. आपको बता दें, छावा ने 31 करोड़ रुपये और सैयारा ने 21.5 करोड़ रुपये से खाता खोला था.हरि हर वीरा मल्लू मौजूदा साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. इसने छावा के साथ-साथ गुड बैड अगली, सिकंदर, हाउसफुल 5, संक्रातिकी वस्तुनम, एल-पुरन और रेड 2 को पछाड़ दिया है.इसी के साथ पवन कल्याण के तीन दशक से भी लंबे फिल्मी करियर में हरि हर वीरा मल्लू सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म दो भागों में बनेगी. फिल्म के पहले पार्ट का नाम हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1: स्वॉर्डं वर्सेज स्पिरिट है तो वहीं दूसरा पार्ट का नाम हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 2: युद्धक्षेत्र होगा. फिल्म के पहले पार्ट की कहानी की बात करें तो हरि हर वीरा मल्लू एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें 17वीं सदी की कहानी को दिखाया जा रहा है. 1684 में छत्रपति शिवाजी के देहांत के बाद मुगल सम्राट औरंगजेब (बॉबी देओल) के अत्याचारों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में पावर स्टार का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है.
Related Articles
Comments
- No Comments...