सैयारा के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना बर्बाद आज होगा रिलीज, रोमांस और हार्टब्रेक की दिखेगी कहानी

  • 10-Jun-25 12:00 AM

मोहित सूरी की नई फिल्म सैयाराÓ के पहले गाने के धमाके के बाद अब मेकर्स एक और गाने को रिलीज करने की तैयारी में हैं। अब मेकर्स फिल्म के गाने बर्बाद को रिलीज कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जानकारी दी गई है कि फिल्म का गाना बर्बाद कल यानी 10 जून को रिलीज किया जाएगा। बात करें इस फिल्म की तो ये 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों की एक नई दस्तक देने के लिए तैयार है यशराज फिल्म्स और मशहूर निर्देशक मोहित सूरी की मच अवेटेड फिल्म सैयाराÓ, जिसकी चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। अब फिल्म के दूसरे गाने बर्बादÓ की लॉन्चिंग से पहले फिल्ममेकर्स और स्टारकास्ट ने माहौल को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के लीड कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस नए गाने के आने की जानकारी दी और फैंस को एक इमोशनल जर्नी के लिए तैयार रहने को कहा। यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी के नाम के साथ रोमांटिक इमोशन की एक खास पहचान जुड़ी हुई है और यही वजह है कि सैयाराÓ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है।सैयाराÓ के टीजर ने पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। दमदार सिनेमैटोग्राफी, दिल को छू लेने वाला संगीत और एक रहस्यमयी प्रेम कहानी की झलक ने इसे 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म बना दिया है। फिल्म के टीजर में अहान और अनीत के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म के जरिए यशराज फिल्म्स एक नई जोड़ी को दर्शकों के सामने ला रहा है – अहान पांडे और अनीत पड्डा। अहान जहां इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं, वहीं अनीत को पहले ही सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राईÓ में बेहतरीन अभिनय के लिए सराहना मिल चुकी है। इन दोनों की स्क्रीन पर केमिस्ट्री ने दर्शकों और क्रिटिक्स को एक नई रोमांटिक जोड़ी की उम्मीद जगा दी है।सैयारा का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है। फिल्म 18 जुलाई 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी और माना जा रहा है कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा में शानदार रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में जुड़ जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment