
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, डबल डिजिट में खुला अहान पांडे-अनीत की फिल्म का खाता
- 20-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
मोहित सूरी एक बेहतरीन निर्देशक हैं, जो आशिकी 2 से लेकर एक विलेन जैसी अपनी कई फिल्मों से यह साबित भी कर चुके हैं। 18 जुलाई को उनकी फिल्म सैयारा आई तो फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी। पहले ही दिन अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए कलाकारों की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को मात दे दी। आइए जानें उनकी इस फिल्म ने कितनी कमाई की।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक सैयारा ने रिलीज के पहले दिन 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सैयारा में अपनी एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धुआं उड़ाया है कि इन्होंने इस साल आई आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों की फिल्मों को भी धूल चटा दी है।आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो अक्षय की फिल्म स्काई फोर्स ने 15.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। उधर अजय की रेड 2 ने 19.71 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। सैयारा का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ओपनिंग डे पर 20 करोड़ कमाने के बाद अब अनुमान यही है कि शनिवार और रविवार को भी यह धमाकेदार कारोबार करेगी।रिलीज से पहले ही सैयारा ने 9.39 करोड़ रुपये की दमदार एडवांस बुकिंग की थी। अनुमान लगा जा रहा था कि यह फिल्म 14'6 करोड़ रुपये कमाएगी, लेकिन 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। साफतौर पर मोहित सूरी ने फिर से आशिकी 2 वाला जादू चलाया है। युवा दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के जरिए अहान और अनीत ने बॉलीवुड में कदम रखा है।अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट ने विदेशों में भी खूब नाम कमाया है। हालांकि, यह फिल्म पहले दिन दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 40 लाख रुपये का कारोबार किया।वहीं मेट्रो...इन दिनों ने रिलीज के 15वें दिन 1.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह अब तक भारत में कुल 45.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल जैसे कलाकार नजर आए हैं। उधर राजकुमार राव की मालिक लाखों में सिमट गई है। इसने 8वें दिन 60 लाख रुपये कमाए। इसके साथ इसकी कुल कमाई 21.79 करोड़ रुपये हो पाई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...