
सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: 100 प्रतिशत बजट वसूल! वीकेंड में अहान-अनीत की फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा करेगी पार
- 21-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
मोहित सूरी की निर्देशित और नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म सैयारा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. दिल को छू लेने वाली मार्डन लव स्टोरी और दोनों जेन-जी की केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को छू रही है. अपने चार्ट-टॉपिंग टाइटल ट्रैक और बॉक्स-ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के साथ, सैयारा ने पूरे भारत में धूम मचा दी है. वीकेंड में अच्छी कमाई के साथ, इस जबरदस्त म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने मात्र 2 दिन में बॉक्स ऑफिस से अपना पूरा बजट वसूल कर लिया है.यशराज फिल्म्स की निर्मित, सैयारा ने अपने पहले दिन कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. सैकनिल्क के अनुसार, 21 करोड़ रुपये (नेट) की शानदार पहले दिन की कमाई के साथ, सैयारा बॉलीवुड में 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसने, रेड 2 (19.25 करोड़ रुपये), स्काई फोर्स (12.25 करोड़ रुपये, सितारे जमीन पर (10.6 करोड़ रुपये) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, सैयारा अब बॉलीवुड में किसी भी नए कलाकार की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है.शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी दर्शकों को सिनेमाघरों में आने के लिए मजबूर कर लिया है. पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के कारण दर्शकों की भारी संख्या फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रही है. यहीं, कारण है कि फिल्म ने दूसरे दिन ओपनिंग डे की अपेक्षा ज्यादा कमाई की है.सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने शनिवार, 19 जुलाई को 22.05 प्रतिशत की उछाल के साथ 25.63 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने दो दिनों में कुल 46.63 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है. इन आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी.अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा सुपरहिट होने की राह पर है. ट्रेड एनालिस्ट रोहित जायसवाल ने दावा किया है कि सैयारा 30 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. अगर उनका दावा सच साबित होता है, तो बॉलीवुड की इस नई म्यूजिकल रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का 100त्न वसूल कर लिया है. हालांकि पहले, ऐसी खबरें आई थीं कि सैयारा का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था.सैयारा की दमदार शुरुआत को और भी चौंकाने वाली बात यह है कि फिल्म की रिलीज से पहले न तो कोई अहान पांडे को जानता था और न ही अनीत पड्डा को कोई खास पहचान मिली थी. सैयारा ने दोनों ही यंग स्टार को नई पहचान दिलाई है.निर्देशक मोहित सूरी के लिए, यह वह वापसी हो सकती है. हालांकि इसके लिए उन्हें एक विलेन के बाद से इंतजार था, जो 39 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनिया भर में 155 करोड़ रुपये की कमाई की थी.सैयारा के साथ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में एक ओर अनुपम खेर की फिल्म तन्वी: द ग्रेट रिलीज हुई और दूसरी ओर सोनाक्षी सिन्हा और परेश रावल जैसे कलाकार फिल्म निकिता रॉय लेकर सिनेमाघरों में हाजिए हुए। ये दोनों ही फिल्में लाखों में सिमटकर रह गई हैं। बॉक्स ऑफिस पर खासकर सोनाक्षी की फिल्म चवन्नी बटोर रही है। उधरा राजकुमार राव की फिल्म मालिक का भी हाल-बेहाल है। यह 9 दिन में केवल 22 करोड़ रुपये कमा पाई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...