
सोनम और राज ने पहले ही कर ली थी शादी! पुलिस को मिले 2 मंगलसूत्र
- 01-Jul-25 01:44 AM
- 0
- 0
प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के पास से किया बरामद
इंदौर 01 Jully (Rns) । इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजा और सोनम ने पहले ही शादी कर ली थी! सोनम रघुवंशी के पास दो मंगलसूत्र थे। सूत्रों के मुताबिक, एक राज ने और दूसरा राजा के परिवार ने दिया था। प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के पास सोनम-राजा की ज्वेलरी मिली थी। सोनम ने जो मंगलसूत्र पहना था, वह राज का था।
दरअसल, हनीमून मिस्ट्री को सुलझाने के लिए शिलांग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव शिलांग से 80 किलोमीटर दूर गहरी खाई में मिला था, उसके बाद कार्रवाई करते हुए राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा, साथी आनंद कर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान की गिरफ्तारी हुई थी।
काले बैग का खुला राज
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि सोनम रघुवंशी अपने आरोपी साथियों के साथ इंदौर आई थी और 14 दिनों तक इंदौर में ही रही थी। विशाल चौहान ने इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स से किराए पर एक फ्लैट लिया था। इस फ्लैट का मालिक लोकेंद्र तोमर है। सोनम इसी फ्लैट में रुकी थी, वहां पर एक काले बैग होने की बात भी सामने आई। पुलिस वहां पहुंची तो काला बैग नहीं मिला।
इसके बाद फ्लैट से लेकर जिस नाले में पैकेट फेंका गया था उस पैकेट को बरामद किया। जिसमें पुलिस ने पिस्टल और जिस बैग को जला दिया था उस बैग के सबूत जताते हुए फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए। इस मामले में सबूत मिटाने के आरोप के चलते प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और फ्लैट के चौकीदार बाली उर्फ बलवीर को अशोकनगर और फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर शिलांग ले जाया गया।
रतलाम में शिलोम के ससुराल से ज्वेलरी बरामद
स्ढ्ढञ्ज को सूचना मिली थी कि आरोपियों ने रतलाम में आभूषण बेचे थे। तीन दिनों के बाद ही शिलांग पुलिस शिलोम को लेकर वापस इंदौर पहुंची। यहां से शिलोम के साथ उसकी पत्नी और साली को लेकर रतलाम में ससुराल मनोज गुप्ता के घर गई और तलाशी के दौरान एक बैग जब्त किया। जिसमें पुलिस ने सोने की चैन, अंगूठी, मंगलसूत्र पायजेब और बिछिया बरामद किया। ज्वेलरी के साथ लैपटॉप और डॉक्यूमेंट भी जब्त किए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...