सोनम बाजवा का एक दीवाने की दीवानियत ट्रेलर आउट फैन्स बोले, इस बार तो दिल और स्क्रीन दोनों जलने वाले हैं!

  • 14-Oct-25 12:00 AM

रोमांटिक ड्रामा एक दीवाने की दीवानियत का ट्रेलर जैसे ही 8 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुआ, सोशल मीडिया पर बस एक ही नाम गूंज उठा सोनम बाजवा। फिल्म में सोनम के साथ हैं हैंडसम हंक हर्षवर्धन राणे, और इसे डायरेक्ट किया है मिलाप ज़वेरी ने। कहानी भले ही मेकर्स ने अभी तक छुपाकर रखी है, लेकिन ट्रेलर से साफ है कि इस बार लव स्टोरी में इमोशन, जुनून और हार्टब्रेक का तड़का तिहरे डोज़ में मिलेगा! फिल्म 21 अक्टूबर को दिवाली रिलीज के लिए तैयार है, और इसका टैगलाइन ही बता देता है कि ये कोई आम लव स्टोरी नहीं इस दिवाली, इतिहास में पहली बार रावण खुद सीता को घर छोडऩे आएगा! रिलीज़ के कुछ ही घंटों में ट्रेलर ने 70 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ पार कर लिए फैन्स बोले, यही तो है असली दिवाली धमाका! पर असली शोस्टॉपर हैं हमारी सोनम बाजवा, जो इस बार अपने अब तक के सबसे इंटेंस अवतार में नजऱ आ रही हैं। अब तक क्यूट, ग्लैमरस और एक्शन से भरे किरदार निभाने वाली सोनम ने इस बार दिल और दिमाग दोनों जीत लिए हैं।ट्रेलर में उनके चेहरे के एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी और इमोशनल सीन देखकर फैन्स बोले, सोनम की आंखों में आग भी है, आंसू भी! एक यूजऱ ने लिखा, स्शठ्ठड्डद्व क्चड्डद्भ2ड्ड द्यशशद्मह्य ड्ढह्म्द्गड्डह्लद्धह्लड्डद्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्बह्य द्वद्बद्दद्धह्ल द्भह्वह्यह्ल ड्ढद्ग द्धद्गह्म् द्वशह्यह्ल श्चश2द्गह्म्द्घह्वद्य ह्म्शद्यद्ग 4द्गह्ल! दूसरे ने जोड़ा, इंतज़ार नहीं हो रहा इस दिवाली का सोनम आग लगा देंगी! कह सकते हैं कि एक दीवाने की दीवानियत के साथ सोनम ने अपने करियर का सबसे रॉ, पैशनेट और इमोशनल रूप दिखाया है। इस बार वो सिर्फ दीवाने की दीवानियत नहीं, बल्कि हर दर्शक के दिल की दीवानियत बनने वाली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment