
सोनिया गांधी की तबीयत में हो रहा सुधार, डॉक्टरों ने शुरू किया स्पेशल डायट प्लान
- 19-Jun-25 09:21 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली,19 जून (आरएनएस)। सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की हालत अब स्थिर है. डॉक्टरों की देखरेख में उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उनकी निरंतर देखभाल के हिस्से के रूप में गुरुवार से स्पेशल डाइट प्लान शुरू किया गया है. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हालांकि उनकी छुट्टी की तारीख अभी तय नहीं की गई है. उनके ठीक होने की प्रगति के आधार पर इसे तय किया जाएगा.
डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि डॉ. एस. नंदी और डॉ. अमिताभ यादव सहित अन्य डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले रविवार रात को अचानक तबीयत बिगडऩे पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें पेट संबंधी समस्या है. इसके बाद गैस्ट्रोइंटेरोलाजी सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया था.
बता दें कि, 78 वर्षीय सोनिया गांधी को उम्र की वजह से कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के चलते पहले भी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया जाता रहा है. इसी साल 20 फरवरी में भी उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें आखिरी बार संसद में 13 फरवरी को देखा गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. वह लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...