सोनू सूद की फतेह का पावर-पैक्ड टीजर आउट, एक्शन देख कांप उठेगी रूह, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

  • 10-Dec-24 12:00 AM

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फतेह का टीजर रिलीज कर दिया गया है इस फिल्म में सोनू ने लीड रोल प्ले किया है साथ ही डायरेक्ट भी किया है. टीजर में सोनू फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म में धांसू एक्शन देखने को मिलेगा. हालांकि सिर्फ टीजर से कहानी के बारे में जान पाना मुश्किल है लेकिन सोनू सूद की यह फिल्म साइबर अपराध के खिलाफ आवाज उठाती है.फतेह के टीजर की शुरुआत सोनू सूद के डायलॉग से होती है. वे कहते हैं, एक को मारा तो मुजरिम, हजार को मारा तो बादशाह, मेरी गिनती उससे ऊपर की थी. टीजर में वे कई लोगों की जान लेते नजर आते हैं. वहीं उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज उनके लेडी लव के किरदार में हैं. जो उनसे पूछती है कि फतेह तुम्हें करते क्या हो. इस पर सोनू सूद करते हैं- सबको जानना है. सोनू सूद ने टीजर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, किरदार ईमानदार रखना, जनाजा शानदार निकलेगा.सोनू सूद के अलावा फिल्म में जैकलीन, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज अहम रोल में हैं. उनकी झलक भी टीजर में देखने को मिलती है. यह फिल्म एक एक्शन क्राइम है जिसे सोनू सूद ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म को सोनाली सूद और सोनू सूद ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अगले साल 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के साथ ही सोनू सूद राइटिंग और डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. यह उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म होगी.टीजर के बारे में बात करते हुए सोनू ने एक इंटरव्यू में कहा, पिछले कुछ सालों में दयऱ्शकों से मुझे जो प्यार मिला है उससे वाकई मैं बहुत खुश हूं. बस वही प्यार मैं फतेह के लिए चाहता हूं, फतेह का टीजर रिलीज हो गया है और यह मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि इसे मैंने डायरेक्ट भी किया है. इसके साथ ही यह एक ऐसे खतरे के खिलाफ आवाज उठाती है जिसे हम बहुत कम आंकते हैं- साइबर क्राइम.दबंग, हैप्पी न्यू ईयर और कुंग फू योगा जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने वाले सोनू सूद को कोविड 19 के दौरान हजारों प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए देश दुनिया में काफी सरहना मिली थी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment