
सोन नदी में नहाने गए 7 बच्चे पानी में डूबे, इलाके में मची चीख-पुकार, 5 की मौत; 2 की तलाश जारी
- 06-Oct-24 12:47 PM
- 0
- 0
सासाराम ,06 अक्टूबर (आरएनएस)। बिहार के रोहतास जिले के तुम्बा गांव के निकट सोन नदी में रविवार को सात बच्चों के डूबने से तीन बच्चियों समेत पांच की मौत हो गई है। दो बच्चों की अभी भी तलाश जारी है। सातों बच्चे रविवार को सोन नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और उसे बचाने के प्रयास में बाकी बच्चे भी डूब गए। मृतकों में तुम्बा गांव के अभय कुमार, विवेक कुमार और राजू कुमार शामिल हैं। इसके अलावा, रांची झारखंड के नंद किशोर गौड़ के पुत्र पवन कुमार और उनकी तीन बेटियां नाव्या, निधि और गुनगुन भी इस हादसे में डूब गईं। स्थानीय गोताखोरों ने पांच बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला। दो बच्चों की खोजबीन अभी भी जारी है। अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष निकुंज भूषण घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...