
सोहम शाह की क्रेजी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव भी उपलब्ध
- 26-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
अभिनेता सोहम शाह की फिल्म क्रेजी को 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें उनके काम को तो काफी सराहा गया।हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औंधे मुंह गिरी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर केवल 12.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।अब क्रेजी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।आदर्श गौरव की फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म 28 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह भी बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी।इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 3.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।आदर्श के अलावा फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह और अनुज सिंह दुहान जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...