स्काई फोर्स की कमाई में आई कमी, 11वें दिन हुई अब तक की सबसे कम कलेक्शन

  • 05-Feb-25 12:00 AM

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा जॉइंटली निर्देशित, स्काई फोर्सÓ ने 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड एयर एक्शनर में अक्षय कुमार और वीर पहाडिय़ा ने भारतीय वायुसेना अधिकारियों की भूमिका निभाई है. फिल्म में निमरत कौर और सारा अली खान भी अहम रोल में हैं.स्काई फोर्सÓ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है और मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म 100 करोड़ के पार हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं स्काई फोर्सÓ ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है?स्काई फोर्सÓ ने सिनेमाघरों में रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म ने अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्मों के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है और इसी के साथ इसने शानदार कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि अब स्काई फोर्सÓ को सिनेमाघरों में शाहिद कपूर की देवाÓ से मुकाबला करना पड़ा रहा है. जिसके चलते इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है. इन सबके बीच स्काई फोर्सÓ के कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 15.3 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद स्काई फोर्सÓ के पहले हफ्ते का कलेक्शन 99.7 करोड़ रुपये रहा. 8वें दिन फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपयों की कमाई की. 9वें दिन स्काई फोर्सÓ का कलेक्शन 7.4 करोड़ रुपये रहा. 10वे दिन फिल्म ने 7.8 करोड़ रुपये की कमाई की. मेकर्स के मुताबिक स्काई फोर्सÓ ने रिलीज के 10 दिनों में भारत में 119.5 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है और 141 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्सÓ ने रिलीज के 11वें दिन 1.05 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ स्काई फोर्सÓ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 120.5 करोड़ रुपये हो गई है.स्काई फोर्सÓ की कमाई में 11वें दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है हालांकि इसने 120 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने आधा बजट तो वसूल कर लिया है वहीं अब ये अपनी पूरी लागत निकालने से 40 करोड़ दूर है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म घटती कमाई के साथ अपना बजट वसूल कर पाती है या नहीं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment