स्काई फोर्स ने इमरजेंसी समेत इन 3 फिल्मों को पछाड़ा, बनीं 2025 की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म

  • 30-Jan-25 12:00 AM

स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन पूरे कर लिए हैं. अक्षय कुमार, वीर पहाडिय़ा, सारा अली खान और निमरत कौर की फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की. फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और 100 करोड़ी बनने के लिए तैयार है. हालांकि, पूरे सप्ताह के दौरान गति बनाए रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.मेकर्स के मुताबिक, स्काई फोर्स ने पहले वीकेंड पर भारत में जहां 73.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दुनियाभर में इसने 92.90 करोड़ रुपये कमाए. 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई स्कारई फोर्स ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि दूसरे और तीसरे दिन क्रमश: 26.30 करोड़ और 31.60 करोड़ रुपये की कमाई की.रिपोर्ट में कहा गया है कि स्काई फोर्स ने चौथे दिन (शुरुआती अनुमानों के अनुसार) 6 से 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, मेकर्स ने पुष्टि की कि फिल्म ने पहले सोमवार को 8.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. चार दिनों के बाद फिल्म ने 81.30 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है.अब बात करें तो 5वें दिन की तो सैकनिल्क के मुताबिक, अक्षय कुमार और वीर पहाडिय़ा की फिल्म स्काई फोर्स ने 5वें दिन 5.75 करोड़ रुपये कमाए है. यह अब तक फिल्म का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है, जो अपने शुरुआती वीकेंड में डबल डिजिट में कमाई कर रही थी. इस तरह स्काई फोर्स का 5 दिनों का कुल कलेक्शन 87.05 करोड़ रुपये हो गए हैं.स्काई फोर्स वर्तमान में 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. अभिषेक अनिल कपूर, संदीप केवलानी की निर्देशित फिल्म एक्शन ड्रामा स्काई फोर्स से पहले इंडस्ट्री में तीन अन्य फिल्में रिलीज हुई हैं- इमरजेंसी, आजाद और फतेह.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment