
स्त्री के अभिनेता अभिषेक बनर्जी की नई फिल्म स्टोलेन का ऐलान, सामने आया टीजर, 52 सेकंड में दिखा सस्पेंस और थ्रिलर
- 29-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
अभिषेक बनर्जी एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में अभिषेक अपनी पिछली फिल्मों से अलग अवतार में नजर आएंगे। स्त्रीÓ में हंसाने वाले अभिषेक बनर्जी इस बार किडनैपिंग से जुड़ी कहानी स्टोलेनÓ लेकर आए हैं। फिल्म का टीजर और उसकी रिलीज डेट जारी कर दी गई है।52 सेकंड के इस टीजर की शुरूआत एक वाइस ओवर के साथ होती है। इस वाइस ओवर में कहा जाता है कि इस क्षेत्र में घनों सायो है, किसी कारण से दाता नाराज है। हरियाणवी भाषा का टच लिए ये वाइस ओवर कहता है कि इस एरिया में कोई श्राप है। भगवान किसी कारण से नाराज है। एक मिनट से भी कम के टीजर में एक्शन और खूनखराबा दिखाया गया है। टीजर में फिल्म के मुख्य कलाकार अभिषेक बनर्जी खून से लथपथ अधमरी हालत में नजर आते हैं।करण तेजपाल द्वारा निर्देशित स्टोलेनÓ आजकल की सोच वाले दो भाइयों की कहानी है। जो एक गांव के रेलवे स्टेशन पर एक गरीब मां के बच्चे का अपहरण होते देखते हैं। इसके बाद वो उनकी मदद करने का प्रयास करते हैं। इसके बाद कैसे कहानी मोड़ लेती है और उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है, ये फिल्म में देखने को मिलेगा। स्टोलेनÓ 4 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली है। वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दमदार डेब्यू के साथ स्टोलनÓ को कई फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने दुनियाभर के कई फिल्म फेस्टिवल्स में शानदार प्रदर्शन किया है और कई पुरुस्कार भी हासिल किए हैं। भारत में इस फिल्म का प्रीमियर जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में हुआ और बाद में इसे 28वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया।करण तेजपाल द्वारा निर्देशि इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी के अलावा हरीश खन्ना, मिया मैल्जर, साहिदुर्रहमान और शुभम समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। स्टोलेनÓ से अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी भी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...