स्त्री 2 के मेकर्स की नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा का एलान, आयुष्मान-रश्मिका के बीच दिखेगी लव-स्टोरी
- 02-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
स्त्री 2 के मेकर्स दिनेश विजान ने दिवाली से पहले बड़ा धमाका कर दिया है. मडोक फिल्म्स के मालिक दिनेश विजान ने अपनी नई हॉरर-कॉमेडी, लवस्टोरी का फिल्म थामा का एलान कर दिया है. फिल्म थामा में आयुष्मान खुराना के साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. मौजूदा साल में फिल्म स्त्री 2 और मुंज्या से बॉक्स ऑफिस पर करने के अब दिवाली 2025 पर बॉक्स ऑफिस फिर धमाका करने की तैयारी है.बता दें, आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में परेश राव और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में होंगे. फिल्म थामा के एलान के साथ इसकी स्टारकास्ट का खुलासा एक टीजर शेयर कर किया गया है. फिल्म थामा एक हॉरर-कॉमेडी होने के साथ-साथ एक खौफनाक प्रेम कहानी के एंगल को भी दिखाएगी.बता दें, फिल्म थामा दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म थामा को आदित्य सरपोतदार डायरेक्टर करेंगे, जिन्होंने पहले मुंज्या जैसी हिट फिल्म बनाई थी. फिल्म थामा की कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है. फिल्म थामा का निर्देशन दिनेश विजान और स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं. बता दें, स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.स्त्री 2 ने हिंदी में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, इस दिवाली भूल भुलैया 3 और कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होने जा रही है.
Related Articles
Comments
- No Comments...