स्त्री 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का तीसरा वीकेंड का रिकॉर्ड, 500 करोड़ी क्लब में एंट्री करने वाली छठी फिल्म बनी, वल्र्डवाइड 700 करोड़ के करीब

  • 03-Sep-24 12:00 AM

बॉलीवुड की सबसे कमाऊ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 18 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म इन 18 दिनों वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार पहुंच चुकी है. फिल्म स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर ली है. ऐसा करने वाली फिल्म स्त्री 2 छठवी फिल्म बन गई है. वहीं, स्त्री 2 आने वाले दिनों में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है.बता दें, स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 593 करोड़ रुपये का ग्रॉस और 502 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2 अब 500 करोड़ी क्लब में जवान, एनिमल, पठान, गदर 2 और बाहुबली 2 के बाद छठे नंबर पर आ गई है. स्त्री 2 की 18 दिनों की कमाई 502 करोड़ रुपये हो चुकी है.स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली (421 करोड़ रु.), रजनीकांत की 2.0 (407.05 करोड़ रु.), प्रभास की सालार (406.45 करोड़ रु.), केजीएफ 2- (434 करोड़ रु.) का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया है. वहीं, फिल्म अब की नजर बाहुबली 2, गदर 2, पठान, एनिमल और जवान के घरेलू कलेक्शन पर है.बता दें, स्त्री 2 ने अपने तीसरे वीकेंड की कमाई से बाहुबली 2 के 7 साल से कायम थर्ड वीकेंड की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्त्री 2 ने अपने तीसरे वीकेंड 45.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बाहुबली 2 के तीसरे वीकेंड की कमाई 42.55 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.स्त्री 2 को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं और फिलहाल फिल्म के 18 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आया है. ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म अब दुनिया भर में 700 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है. सैकनिल्क की माने तो स्त्री 2 ने अब तक वर्ल्डवाइड 688.25 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं.श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 688.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ सनी देओल की गदर 2 को धूल चटा दी है. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया भर में 686 करोड़ रुपए की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.रिपोर्ट्स के मुताबिक स्त्री 2 का बजट महज 60 करोड़ रुपए है. ऐसे में फिल्म ने अपने बजट से 11 गुना ज्यादा कमाई कर ली है और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. स्त्री 2 को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में नजर आए हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment