स्पाइसजेट पर डीजीसीए की कड़ी निगरानी शुरू, एयरलाइंस के 150 कर्मचारी छुट्टी पर भेजे गए

  • 30-Aug-24 08:24 AM

नईदिल्ली,30 अगस्त। वित्तीय संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन पर विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कड़ी निगरानी रखना शुरू कर दी है।इस बीच खबर आई है कि एयरलाइन ने अपने 150 चालक दल के सदस्यों को 3 महीने के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा है।एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि यह कदम वर्तमान समय में हो रही कम यात्रा और बेड़े के आकार में कमी के कारण उठाया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस छुट्टी अवधि के दौरान कर्मचारियों की स्पाइसजेट के कर्मचारी के रूप में स्थिति बरकरार रहेगी और उनको सभी स्वास्थ्य लाभ और अर्जित अवकाश भी मिलेंगे।एयरलाइन के मुताबिक, योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के बाद वह अपने बेड़े को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं और जल्द ही सभी कर्मचारियों को काम पर वापस लाएंगे।हालांकि, इस दौरान उड़ानें जारी रहेंगी या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वित्तीय और कानून संकटों के कारण स्पाइसजेट काफी घाटे में है। अभी मौजूदा समय में वह केवल 22 विमानों का बेड़ा ही संचालित कर रही है। डीजीसीए दूसरी बार एयरलाइंस को अपनी निगरानी में रख रही है, इससे पहले 2022 में भी ऐसा हुआ था।उस समय डीजीसीए ने स्पाइसजेट के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया था क्योंकि कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने कई उड़ानें प्रतिबंधित की थी और किराए की सीमा तय की थी।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment