सड़क हादसे में महिला और युवक की मौत, बैंक मैनेजर गंभीर

  • 23-Sep-25 02:56 AM

सफदरगंज और देवा थाना क्षेत्र में हुए हादसे
बाराबंकी 23 Sep, (Rns) । मंगलवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। एक महिला और एक युवक की मौत हो गई, वहीं आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम परसा के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 44 टी 4886) ने राजकुमारी उर्फ मोती (पत्नी सुरेंद्र कुमार, निवासी ग्राम कोडरी, थाना जहागीराबाद) को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। राजकुमारी दो दिन पहले अपने भाई के गौने में शामिल होने मायके आई थीं और सामान लेकर घर लौट रही थीं। मृतका के तीन बेटियां और एक बेटा है। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर मृतका के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं देवा थाना क्षेत्र के खेवली निवासी आदिल (20 वर्ष), पुत्र मुफीस, जो खेवली चौराहे पर हेयर सैलून चलाते थे, मंगलवार सुबह बाइक से सामान खरीदने निकले थे। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा पीढ़ के प्रबंधक सवार थे। हादसे में आदिल और बैंक मैनेजर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी ले जाते समय डॉक्टरों ने आदिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बैंक प्रबंधक को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। आदिल की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment