
हंटर 2 का दमदार ट्रेलर जारी, जैकी श्रॉफ से भिड़ते नजर आए सुनील शेट्टी
- 21-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड के दो दमदार सितारे सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ अब एक वेब सीरीज में एक दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। सीरीज हंटर 2 में दोनों के बीच दुश्मनी देखने को मिलने वाली है। सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है। इस सीजन की कहानी एक ऐसे सीनियर पुलिस अफसर विक्रम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी अचानक तब बदल जाती है जब उसकी बेटी पूजा को अपराधी द सेल्समैनÓ किडनैप कर लेता है। ट्रेलर से साफ है कि इस बार केवल गोलियों और घूंसे की गूंज नहीं है, बल्कि एक पिता की इमोशनल साइड भी दिखाई गई है, क्योंकि उसी की बेटी के साथ अपराध हुआ है। विक्रम ने अपनी पत्नी से वादा किया है कि वो उनकी बेटी को जिंदा वापस लेकर आएगा। ये देखना होगा कि क्या वो सच में ऐसा कर पाता है क्योंकि ट्रेलर के आखिर में दिखा है कि उसे गोली लग जाती है।जहां एक ओर सुनील अपने पुराने किरदार में फिर से नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस सीजन में जैकी श्रॉफ द सेल्समैन के किरदार से खलनायक बन गए हैं। जैकी का अंदाज ट्रेलर में खतरनाक नजर आता है। वो अपराध की दुनिया से जुड़ा हुआ खौफनाक अपराधी है जो अफसर की बेटी का अपहरण कर लेता है।इस ट्रेलर लॉन्च को खास बना दिया जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने, जो इस मौके पर अपने पिता को सपोर्ट करने पहुंचे। टाइगर ने कहा कि वो अपने पापा और सुनील शेट्टी दोनों को अपना आदर्श मानते हैं और इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं।इस सीरीज में अनुषा दांडेकर, बरखा बिष्ट, अनंग देसाई, प्रमोद पाठक और मेज़ल व्यास जैसे कलाकार भी शामिल हैं, जो कहानी में अपने-अपने किरदारों को मजबूती से पेश करने का प्रयास कर रहे हैं। हंटर 2Ó को 24 जुलाई से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...