
हत्या के प्रयास, दंगा करने के आरोप में एक गिरफ्तार
- 03-Nov-24 07:34 AM
- 0
- 0
फगवाड़ा 03 Nov, (Rns): पंजाब में नकोदर शहर पुलिस ने हत्या का प्रयास, खतरनाक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाने और दंगा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव शंकर निवासी करण के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ऋषि नगर निवासी अमन सोंधी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि आरोपियों ने पिछले साल 10 सितंबर को रॉयल टावर्स मार्केट स्थित एक दुकान में उस पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों और 12 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 324 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 148 और 149 (दंगा करना) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...