
हमास ने 7 इजराइली बंधकों को छोड़ा, थोड़ी देर में 13 और रिहा होंगे; ट्रंप इजरायल के लिए रवाना
- 13-Oct-25 11:43 AM
- 0
- 0
तेल अवीव ,13 अक्टूबर । इजरायल-हमास युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक बड़ी प्रगति हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। इस बीच इजरायल और हमास ने बंधकों की अदला-बदली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस समझौते का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच जारी युद्ध को समाप्त कर स्थायी शांति की दिशा में कदम बढ़ाना है।
इजरायली सरकार की प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने बताया कि आज तीन अलग-अलग समूहों में 20 जिंदा बंधकों को रिहा किया जाएगा, जबकि 28 मृत बंधकों के शव इजरायल को सौंपे जाएंगे। इसके बदले इजरायल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। तब से दोनों ओर भारी जनहानि और नुकसान हुआ है। मौजूदा शांति समझौता अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की की मध्यस्थता से संभव हुआ है।
हमास के सशस्त्र विंग ने कहा है कि वे युद्धविराम और उसकी समयसीमा का पालन करेंगे, बशर्ते इजरायल भी अपने वादों पर कायम रहे। हमास के अनुसार, पहला चरण पूरा करते हुए उन्होंने 7 इजरायली बंधकों को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंप दिया है। बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल में जश्न भी शुरू हो गया है। रविवार रात से इजराइली नागरिक राजधानी तेल अवीव में जुटे हुए हैं।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन बंधकों को छोड़ा गया है, उनके नाम हैं – एतान मोर, गली और जिव बर्मन, मतान एंग्रिस्ट, ओमरी मिरान, गाय गिल्बोआ दलाल और एलन अहेल। सूत्रों के अनुसार, हमास का दूसरा समूह दोपहर करीब 1.30 मिनट पर रिहा किया जाएगा। वहीं, जिन 250 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाना है, वे वेस्ट बैंक, जेरूसलम और विदेशों में अपने परिवारों के पास लौटेंगे।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...