हरियाणा के दादरी में सख्ती से लागू होंगी ग्रैप-3 की पाबंदियां, डीसी ने अधिकारियों को दिए आदेश
- 17-Nov-24 07:35 AM
- 0
- 0
चंडीगढ़ 17 Nov, (Rns) : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) तीन के तहत जिला प्रशासन ने प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए सख्त रवैया अपनाया है। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और ग्रैप-3 की पाबंदियों को जिले में सख्ती से लागू कराने के आदेश दिए। उन्होंने बैठक में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की हिदायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रैप चार के लागू होने की संभावना पर चर्चा कर अधिकारियों को एहतियात बरतने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर संबंधित विभाग सभी हिदायतों का गंभीरता से पालन करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने आदेश दिए कि शहर की सभी मुख्य सड़कों के किनारे पेड़-पौधों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करवाया जाए। ताकि, इन पर धूल न जमने पाए। ज्यादा धूल वाले स्थानों की पहचान कर वहां एंटी स्माॅग गन तैनात की जाए। इसी तरह जिले में दस साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर कार्रवाई कर उन्हें जब्त किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक सामान्य तरीके से चले।
Related Articles
Comments
- No Comments...