
हरियाणा के फरीदाबाद में 4 बच्चों के साथ पिता ने की खुदकुशी, ट्रेन की पटरियों पर मिली लाश
- 10-Jun-25 02:29 AM
- 0
- 0
0-बिहार का रहने वाला था परिवार
फरीदाबाद ,10 जून (आरएनएस)। हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बिहार के रहने वाले एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली है. पांचों की डेड बॉडी रेलवे की पटरी पर मिली है.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में पिता ने अपने 4 बच्चों के साथ अचानक सुसाइड कर लिया है. बच्चों समेत पिता का शव पटरी पर मिला है. दरअसल लगभग 2 बजे के करीब बल्लभगढ़ रेलवे ट्रैक के पास पांच डेड बॉडी मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और घटना के बारे में जानकारी इक_ा करने लगी. इस दौरान पुलिस को ट्रेन का ड्राइवर मिला जिसने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये सुसाइड का मामला है और अपने आला अधिकारी को मामले की ख़बर दी. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि रेलवे ट्रैक पर पांच लाशें पड़ी है जिसमें एक वयस्क है और चार बच्चे है जिनकी उम्र 3 साल से लेकर 9 साल के बीच की है. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने जीआरपी पुलिस के साथ शवों को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल भेज दिया. वहीं इस मामले को लेकर जांच अधिकारी राज पाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर पांच डेड बॉडी पड़ी हुई है जो ट्रेन की चपेट में आ गई है. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि यहां पर पांच लोगों की डेड बॉडी पड़ी हुई है. इसके बाद हमने इसकी सूचना अपने अधिकारी को दी. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और इस दौरान हमने मृतक के जेब को टटोला तो उसके जेब से एक पर्ची और आधार कार्ड निकला.
पुलिस ने बताया कि पर्ची पर एक फोन नंबर लिखा हुआ था और आधार कार्ड में उसका नाम मनोज महतो था जिसके बाद हमने पर्ची पर दिए गए नंबर पर फोन किया तो फोन उसकी बीवी ने उठाया, तब हमने उससे पूछा कि क्या वो मनोज महतो को जानती है. उसने बताया कि मनोज महतो उसका पति है और वो अपने बच्चों को पार्क लेकर गए हैं तो हमने कहा कि यहां पर हादसा हो गया है. रेलवे ट्रैक पर आप जल्दी आ जाइये इसके बाद वो भी रेलवे ट्रैक पर आ गई और फिर बॉडी का आईडेंटिफिकेशन किया गया. पूरा मामला सुसाइड का है, फिर भी जांच जारी है. मनोज महतो बिहार के रहने वाले थे और इस इलाके में ही किराए के मकान पर वे रह रहे थे. फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है, पुलिस की जांच के बाद ही मामले का सच सबके सामने आएगा.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...