
हरियाणा में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 15 को, पंचकूला के सेक्टर 5 में स्थित परेड ग्राउंड में तैयारियां शुरू
- 11-Oct-24 06:51 AM
- 0
- 0
पंचकूला 11 Oct, (Rns) : हरियाणा में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को होगा। नायब सैनी ही दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके लिए पंचकूला के सेक्टर 5 में स्थित परेड ग्राउंड में तैयारियां जोरों पर हैं।
सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। समारोह की तैयारियों के लिए पंचकूला के DC की अगुआई में कमेटी बना दी गई है। इससे पहले यह शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर को होने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के देश से बाहर होने के चलते कार्यक्रम को टाल दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...