हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: दूसरे दिन धड़ाम हुई फिल्म, 70 फीसदी से ज्यादा गिरी कमाई

  • 27-Jul-25 12:00 AM

पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म हरि हर वीरा मल्लू पार्ट 1 - स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट ने ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई करने 2025 की दूसरी बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई. साल 2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग राम चरण की फ्लॉप फिल्म गेम चेंजर (51 करोड़ रुपये) ने ली थी. हरि हर वीरा मल्लू ने अब अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर लिए हैं. हिंदी फिल्म सैयारा की आंधी के बीच पवन कल्याण की फिल्म ने 44 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. अब फिल्म को बड़ा धक्का पहुंचा है. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज कई गई है. आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है.सैकनिल्क के अनुसार, हरि हर वीरा मल्लू ने दूसरे दिन 8.79 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 56.41 करोड़ रुपये हो गया है. यानि फिल्म ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने चार दिनों के पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा जरूर पार कर देगी. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 75 करोड़ रुपये हो चुका है. हरि हर वीरा मल्लू की कमाई का गिरना मेकर्स के लिए चिंता खड़ी करता है. फिल्म को हिट होने के लिए 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करना पड़ेगा, क्योंकि फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है.हरि हर वीरा मल्लू एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण लीड रोल में हैं और बॉबी देओल बतौर विलेन औरंगजेब के रोल में दिख रहे हैं. फिल्म 17वीं शताब्दी के आसपास की है. फिल्म निधि अग्रवाल फीमेल लीड है. फिल्म का निर्देशन कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा ने किया है. फिल्म में ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एम.एम कीरावानी का म्यूजिक है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment