
हर दिल में गूंजेगी क्रांति की पुकार, भुवन बाम स्टारर द रिवोल्यूशनरीज का फस्र्ट लुक जारी
- 03-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
एक बार फिर आजादी की क्रांति की कहानी देखने को मिलेगी। क्योंकि प्राइम वीडियो ने अपने नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है। द रिवोल्यूशनरीजÓ की पहली झलक आज सामने आई है। जिससे पता चलता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म इस बार एक नई कहानी लेकर आ रहा है।द रिवोल्यूशनरीजÓ संजीव सान्याल की किताब रिवोल्यूशनरीज: द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वन इट्स फ्रीडमÓÓ पर आधारित है। इस सीरीज की कहानी उन बहादुर युवा भारतीय क्रांतिकारियों की है जो ब्रिटिश राज को खत्म करने के लिए सशस्त्र संघर्ष को जरूरी मानते थे। द रेवोल्यूशनरी उनके जीवन, बलिदान और देश के प्रति उनके समर्पण को दिखाती है। सीरीज देश के अलग-अलग हिस्सों जैसे मुंबई, अमृतसर, वाराणसी, देहरादून और अन्य शहरों में शूट की जा रही है। द रेवोल्यूशनरी अगले साल 2026 में रिलीज की जाएगी।निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में भुवन बाम, रोहित सराफ, प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीराजादा और जेसन शाह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।सीरीज में भुवन बाम, रोहित सराफ और प्रतिभा रांटा एक अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जो उनके फैंस को उत्साहित कर रहा है। ये तीनों ही कलाकारों ने इससे पहले इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है। रोहित सराफ जहां मिसमैचÓ में एक लवर बॉय के किरदार में काफी मशहूर हैं। तो वहीं प्रतिभा रांटा ने लापता लेडीजÓ से एक्टिंग की दुनिया में अपनी शुरुआत की है। इस फिल्म में वो एक गांव की लड़की के अलग किरदार में दिखी थीं। जबकि भुवन बाम एक मशहूर यूट्यूबर से एक्टर बने हैं। वो अब तक ताजा खबरÓ और ढिंढोराÓ जैसी वेब सीरीज के लिए जाने जाते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...