
हर लफ्ज में दर्द और हर सुर में मोहब्बत, बागी 4 का नया गाना मरजाना हुआ रिलीज
- 05-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी 4, कल यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले निर्माताओं ने बागी 4 का एक और गाना मरजाना रिलीज कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।टाइगर श्राफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म बागी 4 का नया गाना मरजाना का वीडियो शेयर किया। इस शानदार गाने में बी प्राक की दमदार आवाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने के साथ टाइगर ने कैप्शन में लिखा, हर लफ्ज में दर्द, हर सुर में मोहब्बत... बीप्राक की आवाज में मरजाना हमेशा के लिए आपके साथ रहेगा, गाना रिलीज। इसके साथ ही टाइगर ने फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में बताया कि वह अभी शुरू हो चुकी है बागी 4 कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।टाइगर के फैंस को बी प्राक की आवाज में बागी 4 का नया गाना मरजाना काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा, दिल को छू लेने वाला गाना, एक और फैन ने लिखा, जमीन से जुड़ा हुआ आदमी, एक और फैन ने लिखा, टाइगर ब्रदर आपके लिए हम 10 टिकट ले चुके हैं, एक और फैन ने लिखा, मेरे हीरो का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन, एक और फैन ने लिखा, इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं, वहीं कई फैंस मरजाना गाने के इस वीडियो पर फायर और दिल वाले इमोजी बरसा रहे हैं। बागी 4 का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इस एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म में टाइगर श्राफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू नजर आएंगे। यह फिल्म कल यानी 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...