हल्की बढ़ोतरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 17 अंक ऊपर, निफ्टी 24,835 पर

  • 30-Jul-25 08:34 AM

मुंबई,30 जुलाई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 17 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 81,368.48 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,835.80 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान इंडिक्यूब स्पेसेस, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, आस्क ऑटोमोटिव, जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर फोकस में रहेंगे.
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 446 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 81,337.95 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,821.10 पर बंद हुआ.
मंगलवार 29 जुलाई को दोपहर के शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखी गई, क्योंकि निवेशकों ने प्रमुख कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों को ध्यान में रखते हुए तेजी दिखाई. अमेरिका और भारत के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता भी निवेशकों के रडार पर रही.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी और टीसीएस के शेयर टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 1-1 की बढ़त दर्ज की गई. सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए.
अमेरिकी व्यापार समझौते की समय सीमा नजदीक आने से पहले निवेशकों का रुझान सतर्क रहा, क्योंकि आगे की देरी से संभावित भू-राजनीतिक और आर्थिक नतीजों को लेकर चिंताएं बढ़ रही थीं. व्यापक बाजार में मिडकैप शेयरों में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट आई, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में मिला-जुला रुख देखने को मिला.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment