हाईवे पर खतरनाक स्टंट: ओवरलोड ट्रैक्टर को ड्राइवर ने 2 किलोमीटर तक दो पहिये पर दौड़ाया, हलक पर अटकी जान

  • 08-Dec-23 12:00 AM

मुरैना 8 दिसंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना में हाईवे पर तय सीमा से अधिक स्पीड में जा रहे ओवरलोड ट्रैक्टर चालक का खतरनाक स्टंट करते वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ट्रैक्टर चालक क्षमता से अधिक ट्रॉली में माल लोडेड होने के बाद भी ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा है। इस दौरान चालक पूरा आनंद लेते हुए 2 किलोमीटर दूरी तक हाईवे पर दो टायरों पर ट्रैक्टर को ले जाता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में साइड से चल रहे वाहन चालकों की जान हलक में अटकी रही। ना जाने कब कोई हादसा हो जाए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 का है। वीडियो में चालक सभी नियमों को तांक पर रख कर खुद बड़े हादसे को न्योता देते दिखाई पड़ रहा है। ट्रॉली में अनाज के एक सैकड़ा से अधिक अनाज के बोरे भरे हुए थे। ऐसे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा भी हो सकता था। ओवरलोड वाहन कई बार बड़ी दुर्घटना का कारण बन चुके है। लेकिन फिर भी परिवहन और पुलिस विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment