हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत

  • 13-Jun-25 03:47 AM

नरसिंहपुर,13 जून (आरएनएस)। जिले के गाडरवाड़ा में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन झुलस गए। शवों से धुआं निकल रहा था। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे श्री पैलेस गार्डन के बाहर हुआ।
गाडरवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम रजक के मुताबिक, मैरिज गार्डन के गेट पर वहीं के कर्मचारी बड़ी सीढ़ी को धक्का देकर मेन रोड की तरफ ला रहे थे, तभी गेट के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से सीढ़ी टकरा गई। इसमें छह लोग झुलसे हैं। तीन की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हैं। एक को नरसिंहपुर रेफर किया गया है।
दो मृतक गाडरवाड़ा और एक इंदौर का रहने वाला था। श्री पैलेस मैरिज गार्डन प्रकाश काबरा का है, जो गाडरवाड़ा के बड़े व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
0-इनकी मौत हुई:1. पीयूष (21) मेखवाल पिता गोलू मेखवाल निवासी परदेशीपुरा, इंदौर
2. राजू साहू (24) पिता सुदामा साहू निवासी पलोटनगंज, गाडरवाड़ा
3. संतोष पाली (31) पिता नारायण पाली निवासी स्?टेशन के पास गाडरवाड़ा
0-घायल:1. आशाराम जाटव (60) पिता बद्रीप्रसाद जाटव निवासी खेरीटोला, गाडरवाड़ा
2. आशीष कौरव पिता चंद्रकांत कौरव निवासी गाडरवाड़ा
3. पूरनलाल जाटव (30) पिता डालचंद जाटव निवासी राजेंद्र बाबू वार्ड, गाडरवाड़ा
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment