
हाउसफुल 3 के 9 साल पुरे हुए, टी-सीरीज ने मनाया कॉमेडी क्लासिक का जश्न!
- 05-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
तीन गुना कन्फ्यूजऩ, तीन गुना पागलपन और तीन गुना मस्ती—हाउसफुल 3 को रिलीज़ हुए आज पूरे 9 साल हो गए हैं, और फैंस आज भी उसकीदीवानी कॉमेडी को याद करके हँसते-हँसते लोटपोट हो जाते हैं। इस खास मौके पर टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार नॉस्टैल्जिक प्रोमोशेयर किया है, जिसमें टांग उठाकेÓ जैसे आइकॉनिक डांस नंबर ने एक बार फिर पुराने दिनों की याद ताज़ा कर दी।2016 में रिलीज़ हुई हाउसफुल 3 में थे कॉमेडी के तीन बादशाह—अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख। तीनों ऐसे लड़कों का रोलनिभा रहे थे जो अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड्स से शादी करना चाहते हैं, लेकिन सामने है एक अजीबोगरीब बाप (बोमन ईरानी) और उसके खुराफाती रूल्स।और जब जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फखरी और लिसा हेडन जैसी ग्लैमरस हीरोइनों की एंट्री होती है, तो फिल्म का टोटल फन क्वोशंट सीधे छत परचला जाता है।साजिद-फऱहाद द्वारा निर्देशित इस तीसरी किस्त ने हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की परंपरा को कायम रखा—ओवर-द-टॉप गग्स, पहचान की गलती, और शुद्धस्लैपस्टिक धमाल। क्रिटिक्स भले ही दुविधा में रहे हों, लेकिन दर्शकों ने इसे सुपरहिट बना दिया। फिल्म के गाने आज भी पार्टी एंथम हैं और उसकेवन-लाइनर्स अब भी इंस्टा रील्स का हिस्सा बने रहते हैं।और अब जब ये फिल्म 9 साल पूरे कर रही है, तो फैंस की नजरें हाउसफुल 5 पर टिक गई हैं, जो 6 जून 2025 को रिलीज़ होगी। इस बार मस्ती कास्केल और भी बड़ा होने वाला है— जिसमें कलाकारों का एक समूह शामिल है अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीनखान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, और कई चहेरे जो इस सीरीज को नया लेवल देने वाले हैं। तैयार रहिए—क्योंकिहाउसफुल की मस्ती का अगला अध्याय आने ही वाला है!
Related Articles
Comments
- No Comments...