हावड़ा के बंद फ्लैट में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत
- 01-Jul-25 03:06 AM
- 0
- 0
हावड़ा,01 जुलाई (आरएनएस)। जिले के जगाछा थाना अंतर्गत रामराजातला इलाके में आज तब हड़कंप मच गया जब एक बंद फ्लैट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिले। ऐसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान बलराम खां (65), उनकी पत्नी शेली खां (57) और बेटे संबृत खां के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस बात की जांच शुरू कर दी है कि यह मामला हत्या का है या सामूहिक आत्महत्या का। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने जहर खाकर आत्महत्या की आशंका जताई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रामराजातला के हाटपुकुर लेन स्थित शिवालय अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर यह परिवार रहता था। बलराम खां एलआईसी में कार्यरत थे, शेली खां डाक विभाग में नौकरी करती थीं और उनका बेटा संबृत एक आईटी कंपनी में कार्यरत था।स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार में कोई तनाव या झगड़ा नहीं था और उनका व्यवहार भी पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण था। आज सुबह से ही उनके फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ। उसी दौरान एक रिश्तेदार कई बार मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। शक होने पर वह रिश्तेदार खुद अपार्टमेंट आए और दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद अन्य निवासी भी वहां इक_ा हो गए और तुरंत जगाछा थाने को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। बलराम खां और उनकी पत्नी शेली का शव फ्लैट के एक कमरे में बिस्तर पर पड़ा था। बेटे संबृत का शव दूसरे कमरे से बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि तीनों की मौत काफी पहले हो चुकी थी। अब जांच की जा रही है कि क्या कोई सुसाइड नोट छोड़ा गया है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति और किसी मानसिक तनाव के पहलू की भी जांच की जा रही है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...