क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
कोलकाता 09 Oct, (Rns) । दुर्गा पूजा के अवसर पर पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने यात्रियों की भारी भीड़ के बीच हावड़ा स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से कुल नौ लाख 47 हजार 23 टिकटों की बिक्री की है। रेलवे प्रशासन ने इसे एक “असाधारण उपलब्धि” बताया है। यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाईं और नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए। हावड़ा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए, अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई, सार्वजनिक घोषणाओं को लगातार जारी रखा गया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुविधा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों ने समन्वय के साथ कार्य किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies