हिंदी में साम्राज्य नाम से रिलीज होगी किंगडम, विजय देवरकोंडा की आवाज बनेंगे रणबीर कपूर

  • 21-Jul-25 12:00 AM

विजय देवरकोंडा अपनी अगली फिल्म किंगडम से 31 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रहे हैं. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि फिल्म हिंदी में साम्राज्य नाम से रिलीज होगी. साथ ही बताया है कि किंगडम के हिंदी वर्जन साम्राज्य में रणबीर कपूर उनकी आवाज बनेंगे. किंगडम हिंदी में साम्राज्य एक स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे गौतम तिन्नौरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विजय के साथ-साथ सत्यदेव, भाग्यश्री बोर्से अहम रोल में होंगी. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्रर ने दिया है. फिल्म मूलरूप से तेलुगू में बनी हैं.तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजय देवरकोंडा की फिल्म साम्राज्य का पोस्टर शेयर किया है और अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, विजय अपनी अगली फिल्म किंगडम जिसका हिंदी वर्जन टाइटल साम्राज्य है, से 31 जुलाई को धमाका करने आ रहे हैं, यह फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज होगी और इसका हिंदी वर्जन टाइटल साम्राज्य होगा, तेलुगु में जूनियर एनटीआर, हिंदी में रणबीर कपूर और तमिल वर्जन में सूर्या उनकी आवाज बनेंगे. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नौरी ने किया है, जो इससे पहले फिल्म जर्सी बना चुके हैं. नागा वामसी और साई सौजन्या फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट्स, फॉर्च्यून फॉर सिनेमास और श्रीकारा स्टूडियोज की पेशकश है.100 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म साम्राज्य में विजय के रोल का नाम सूरी होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म पर साल 2021 से ही काम चल रहा था और गौतम ने इस फिल्म के लिए पहले रामचरण को चुना था, जो उस वक्त फिल्म आचार्य और आरआरआर पर काम कर रहे थे. इस प्रोजेक्ट का एलान 15 अक्टूबर 2021 को हुआ था और इसका अस्थायी टाइटल आरसी15 था, लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से यह प्रोजेक्ट बंद हो गया और फिर कहा गौतम ने विजय की ओर रुख किया और उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई और वह इसे करने के लिए राजी हो गए. जून 2023 को फिल्म के लिए हैदराबाद में फोटोग्राफी हुई, लेकिन विजय की खुशी और द फैमिली स्टार की वजह से फिल्म मेकिंग में देरी हो गई. वहीं, जनवरी 2025 तक फिल्म का 80 फीसदी काम पूरा हो गया था.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment