हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त, 21 घंटे चली कार्यवाही, 243 प्रश्नों के उत्तर दिए गए
- 22-Dec-24 02:56 AM
- 0
- 0
धर्मशाला ,22 दिसंबर (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चला और इसे पूरी तरह सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस सत्र की कार्यवाही कुल 21 घंटे 20 मिनट तक चली, जिसमें 4 बैठकें आयोजित की गईं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी।
सत्ता पक्ष ने 9 घंटे 30 मिनट और विपक्ष ने 8 घंटे 30 मिनट तक सार्थक चर्चा की। 20 दिसंबर को गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस था, जिसमें नियम 101 के तहत तीन गैर-सरकारी संकल्प प्रस्तुत किए गए। इनमें से एक संकल्प वापस लिया गया, एक पर अगले सत्र में चर्चा होगी और एक पर समय की कमी के कारण चर्चा नहीं हो पाई।
इस सत्र में एक ऐतिहासिक कदम भी उठाया गया, जब राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) का शुभारंभ किया गया, जिससे भविष्य में विधानसभा की कार्यवाही और अधिक डिजिटल और पारदर्शी बनेगी। इसके अलावा, शून्य काल की शुरुआत भी हुई, जिसमें पहली बार महिला विधायक अनुराधा राणा ने प्रश्न पूछा। इस दौरान कुल 26 विषयों को शून्य काल में उठाया गया।
सत्र में सरकार ने 188 तारांकित और 55 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए। इसके अतिरिक्त, दो विषयों पर नियम 61 और तीन विषयों पर नियम 62 के तहत विस्तृत चर्चा की गई, और सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव दिए। 14 सरकारी विधेयकों को पारित किया गया और छह विषयों पर विशेष उल्लेख किया गया।
सत्र के दौरान 1020 बच्चों ने विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए आवेदन किया था, जिन्हें विशेष पास जारी कर उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने का मौका दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस सुचारू कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया, साथ ही उपमुख्यमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री का भी धन्यवाद किया।
इस सत्र में कुल 27 बैठकें आयोजित की गईं और पिछली बार के मुकाबले उत्पादकता 96 प्रतिशत रही।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...