
हिमाचल से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक भूकंप के झटके, दहशत में लोग; आधी रात घरों से निकले बाहर
- 22-Oct-25 07:54 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली 22 Oct, (Rns): बीते कुछ घंटों के दौरान तिब्बत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार आए इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप की तीव्रता क्रमशः तिब्बत में 4.0, पाकिस्तान में 4.6, अफगानिस्तान में 4.3, शिमला में 2.8 और लेह में 3.7 मापी गई। ये सभी क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील माने जाते हैं, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
तिब्बत और पड़ोसी देशों में झटके
तिब्बत में आए 4.0 तीव्रता के भूकंप का केंद्र पहाड़ी क्षेत्र में रहा। झटके हल्के महसूस किए गए और किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। पाकिस्तान में 4.6 और अफगानिस्तान में 4.3 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए। पाकिस्तान के उत्तरी और अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों में झटके महसूस हुए। दोनों देशों के प्रशासन ने भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
भारत में भी धरती हिली
हिमाचल प्रदेश के शिमला में 22 अक्टूबर 2025 की रात करीब 1 बजे 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र लगभग 5 किमी की गहराई पर था। झटके हल्के थे और स्थानीय लोगों ने इसे महसूस किया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, लद्दाख के लेह में 21 अक्टूबर 2025 की दोपहर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र करीब 90 किमी गहराई पर था। पहाड़ी इलाकों में इसका प्रभाव सीमित रहा और किसी भी प्रकार की क्षति की जानकारी नहीं मिली।
Related Articles
Comments
- No Comments...