
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का पहला गाना दिल के ताज महल में जारी
- 07-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म बैडएस रवि कुमार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभु देवा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।अब इससे पहले निर्माताओं ने बैडएस रवि कुमार का पहला गाना दिल के ताज महल में जारी कर दिया है, जिसमें हिमेश और प्रभु देवा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।दिल के ताज महल में गाने को हिमेश ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल मयूर पुरी ने लिखे हैं।इस हाई-ऑक्टेन एक्शन म्यूजिकल फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स कर रहे हैं। हिमेश खुद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। बता दें हिमेश लंबे अंतराल के बाद अभिनय की दुनिया में लौट रहे हैं। वह पिछली बार फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020) में नजर आए थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...