हिसाब बराबर का ट्रेलर जारी, घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ते नजर आए आर माधवन

  • 18-Jan-25 12:00 AM

फिल्म हिसाब बराबरÓ के ट्रेलर में आर. माधवन एक ईमानदार आम आदमी के रोल में नजर आ रहे हैं। वह राधे मोहन शर्मा का किरदार निभा रहे हैं। राधे हिसाब का पक्का आदमी है, साथ ही जिद्दी भी है। आगे चलकर उसे एक बड़े फाइनेंशियल स्कैम का पता चलता है। अब वह स्कैम करने वालों से कैसे निपटता है, यही फिल्म की कहानी है। आर. माधवन की फिल्म हिसाब बराबरÓ का प्रीमियर 24 जनवरी को जी5 पर होगा। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू भाषा में भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म को अश्विनी धीर ने निर्देशित किया है। फिल्म के हालिया रिलीज ट्रेलर में नजर आता है कि आर माधवन के किरदार राधे मोहन शर्मा को करोड़ों के स्कैम का पता चलता है, स्कैम करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं। राधे को ही जेल जाना पड़ता है, उसका घर तोड़ दिया जाता है। लेकिन राधे यानी आर माधवन का किरदार हार नहीं मानता है और स्कैम करने वालों से जंग करने को तैयार हो जाता है। हिसाब बराबरÓ के ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग भी सुनाई दिए। जिनमें से एक डायलॉग आर माधवन का किरदार राधे कहता है- ये नया इंडिया है सर जी, छोड़ेगा नहीं, सबका करेगा हिसाब बराबर।Ó साथ ही फिल्म में कॉमेडी सींस भी मजेदार हैं, कॉमिक अंदाज में ही सोशल मैसेज दिया जा रहा है। फिल्म हिसाब बराबरÓ में आर. माधवन के अलावा नील नीतिन मुकेश भी हैं, वह इसमें स्कैम करने वाले शख्स के रोल में हैं। साथ ही कीर्ति कुल्हारी पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रही हैं। इनके अलावा टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी फिल्म में दिखी हैं। रश्मि फिल्म में आर. माधवन की पड़ोसी के रोल में नजर आ रही हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment