हेडिंग्ले टेस्ट: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने मैच में बनाई पकड़, ऐसा रहा चौथा दिन

  • 24-Jun-25 08:38 AM

लीड्स,24 जून। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी स्थिति मजबूत की है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बनाए। जवाब में जीत के लिए मिले 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 21/0 का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन की दरकार है। आइए चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
कल के स्कोर 90/2 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को चौथे दिन शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लग गया। भारतीय कप्तान गिल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) ने शतक लगाए और भारत ने अपनी दूसरी पारी में 96 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और ब्रायडन कार्स ने 3-3 विकेट लिए।
राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज भी कमाल किया है। क्रिकइंफो के अनुसार, राहुल इंग्लैंड में 3 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2-2 शतक (बतौर सलामी बल्लेबाज) लगाए थे। राहुल ने 2018 में अपना पहला टेस्ट खेलने के बाद से इंग्लैंड में अपनी नौवीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की।
पंत इस शतक के साथ ही एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जडऩे वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने यह कारनामा किया था। उन्होंने साल 2001 में हरारे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 142 और 199* के स्कोर बनाए थे। इन दोनों के अलावा अन्य कोई विकेटकीपर ऐसा नहीं कर पाया है।
पंत दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 7वें भारतीय बने हैं। वह सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विजय हजारे, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं। गावस्कर ने 3 बार और द्रविड ने 2 बार यह कारनाम किया है।
चौथे दिन के खेल की समाप्ति से कुछ समय पहले भारत की दूसरी पारी ऑलआउट हुई थी। ऐसे में इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में 6 ओवर में बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट खोए 21 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर बेन डकेट (9) और जैक क्रॉली (12*) बने हैं। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 9 रन दिए। सिराज ने 2 ओवर में 9 रन और जडेजा ने 1 ओवर में 3 रन दिए।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment