हेयर रिमूव करने के लिए यूज करें ये 5 तरह के रेजर, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • 08-Apr-25 12:00 AM

शेविंग या रेजर का नाम सुनते ही दिमाग में पुरुषों का ख्याल आ जाता है, लेकिन बदलते दौर में चीजें और उनके इस्तेमाल करने का तरीका भी बदल रहा है. आजकल लड़कियां और महिलाएं भी हेयर रिमूव करने के लिए इस्तेमाल करती हैं. लेकिन महिलाओं के रेजर पुरुषों से बिल्कुल अलग होते हैं. क्योंकि महिलाओं की स्किन और जरूरतें भी पुरुषों से बिल्कुल अलग होती हैं. ऐसे में आपको रेजर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा करने से न केवल आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे खरीद पाएंगी, बल्कि इसे अच्छे से इस्तेमाल भी कर पाएंगी. जानते हैं ऐसे 5 रेजर के बारे में जो महिलाओं के बहुत काम आ सकते हैं. ट्रिमर हेयर रिमूव करने के लिए महिलाएं सबसे ज्यादा ट्रिमर का इस्तेमाल करती हैं. क्योंकि महिलाओं के हेयर बहुत ज्यादा रफ नहीं होते हैं, इसलिए ट्रिमर बहुत अच्छी तरह से रेजर की तरह ही काम करता है. इससे स्किन में इरिटेशन भी नहीं होती है.इलेक्ट्रिक रेजरअमूमन इसका इस्तेमाल पुरुष करते हैं. लेकिन कई लड़कियां हेयर रिमूव करने के लिए इसका भी यूज करती हैं. इलेक्ट्रिक रेजर के साथ दिक्कत ये है कि अगर आप इसे ठीक से नहीं करेंगे तो हो सकता है कि हेयर सही से रिमूव न हो पाएं. स्ट्रेट रेजरचेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए स्ट्रेट रेजर्स का इस्तेमाल किया जाता है. ये रेजर्स बहुत ही शार्प होते हैं. ये बहुत पतले भी होते हैं. इसकी ग्रिप अच्छी होती है. ये हल्के रोएंदार बालों के लिए ही होते हैं. इसे ज्यादा हेवी हेयर ग्रोथ जैसे पैरों पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. एपिलेटर्सहेयर रिमूव करने के लिए एपिलेटर्स का इस्तेमाल वैक्सिंग की तरह किया जाता है. ये बालों को जड़ों से ही निकालते हैं. आप जैसे-जैसे अपने एपिलेटर्स को बॉडी के अलग-अलग हिस्सों में घुमाएंगी वैसे ही इसका असर होगा. डिस्पोजेबल रेजर्समहिलाओं के लिए सबसे बेस्ट हैं. ये रेजर्स बहुत से शेप और साइज में आते हैं. इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं. इसकी ग्रिप अच्छी होती है तो कट लगने का डर नहीं होता है. महिलाएं हेयर रिमूव करते समय इन बातों का रखें ध्यान * महिलाओं को हेयर रिमूव करते समय धारदार ब्लेड का इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी बरती चाहिए.* कभी भी रफ स्किन पर शेव न करें. उसकी जगह आप स्किन में थोड़ा साबुन लगाकर भी शेविंग कर सकती हैं.* हेयर रिमूव करने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करने के बारे में जरूर ध्यान रखें.* जल्दी-जल्दी हेयर रिमूव नहीं करना चाहिए. पहले हेयर ग्रोथ पूरी तरह से हो जाने दें.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment