हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट का टीजर जारी, दिखी भूतिया महलों की कहानी, रिलीज तारीख से भी उठ गया पर्दा

  • 04-Sep-25 12:00 AM

विक्रम भट्ट के निर्देशन में साल 2011 में हॉन्टेड 3डी फिल्म रिलजी हुई थी। अब उसी फिल्म का दूसरा भाग आ रहा है हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्टÓ, जिसका टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में एकबार फिर से मिमोह चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं। हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्ट फिल्म का 1 मिनट 20 सेकेंड का टीजर रिलीज किया गया है। इसकी शुरुआत काले घने जंगलों से होती है। इसके बाद मिमोह चक्रवर्ती कार में बैठकर एक भूतिया बंगले में जाते हैं, जो बेहद ही डरावना है। इसके बाद वहां अजीब-अजीब सी घटनाएं होती हैं। टीजर से लग रहा है फिल्म दर्शकों को डरा सकती है। टीजर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज तारीख का भी एलान कर दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 21 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोहÓ और चेतना पांडे नजर आएंगे। राज, 1920 जैसी हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर विक्रम भट्ट इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और राकेश जुनेजा द्वारा किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्टÓ फिल्म हॉन्टेड 3डी की ही सीक्वल है। इस फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती और टिया बाजपेयी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इन दोनों के अलावा फिल्म में अचिंत कौर और आरिफ जकारिया की भी अहम भूमिका थी। यह पहली भारतीय स्टीरियोस्कोपिक 3डी हॉरर फिल्म थी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment