(अयोध्या)जमीन की पैमाइश कराने गये नायब तहसीलदार को धमकाया

  • 12-Oct-23 12:00 AM

-दो युवक भेजे गये जेलसोहावल-अयोध्या 12 अक्टूबर (आरएनएस)। तहसील क्षेत्र के गांव अरुवावां में पानी टंकी के लिये जमीन की पैमाइश कराने गये नायब तहसीलदार को दो युवकों द्वारा धमकाना मंहगा पड़ गया। वृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार मसौधा शेखर शुक्ला राजस्व टीम के साथ पानी की टंकी के लिये पैमाइश कराने गये थे। इस दौरान इफ़्तेख़ार अहमद, महमूद अहमद पुत्र शब्बीर अहमद सरकारी काम में बाधा डालते हुये अभद्रता करने लगे। पूराकलंदर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर एस डी एम सोहावल के समक्ष पेश किया। वहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment