(अयोध्या)सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-एनएच 330ए बारून चौराहा कट के पास हुआ हादसामिल्कीपुर-अयोध्या 24 सितंबर (आरएनएस) एनएच 330 ए रायबरेली-अयोध्या फोरलेन पर बारुन चौराहा कट के पास मंगलवार रात 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायतनगर थाना क्षेत्र के जमुवा निवासी पलटूराम, रामपाल और भदोखरा के देवराज बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई और उसके बाद पलट गई। हादसे में बाइक सवार पलटूराम, रामपाल एवं देवराज निवासी थाना इनायतनगर बुरी तरह से घायल हो गए। इसके अलावा सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर सवार दो बच्चे भी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बारून चौकी प्रभारी अविनाश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक देवव्रत यदुवंशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को हटवाते हुए यातायात को सामान्य करवाया और घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने पलटूराम (40) को मृत घोषित कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...