(आगर-मालवा) संभागायुक्त ने किया आगर का दौरा,जिला पंचायत में ली बैठक

  • 11-Dec-23 12:00 AM

आगर मालवा 11 दिसंबर (आरएनएस)। आगर मालवा- उज्जैन संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल आज सोमवार को आगर-मालवा जिले के दौरे पर रहे, इस दौरान संभागायुक्त ने जिला पंचायत आगर में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा स्व-निर्मित उत्पादों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। डॉ. गोयल ने स्व-सहायता समूह के सदस्यों से उत्पादों के निर्माण, बाजार एवं विक्रय से होने वाली आय के बारे में जानकारी ली तथा समूह के कार्यों को सराहा। इसके बाद जिला पंचायत आगर के सभाकक्ष में बैठक लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की।संभागायुक्त ने कानड़ में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र और शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण भी किया। संभागायुक्त डॉ. गोयल ने कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के साथ स्वास्थ केंद्र में ओपीडी, आईपीडी, लेबर वार्ड, लेब, कार्यालय, कोल्ड चेन पाईंट, स्टोर रूम, हर्बल गार्डन आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, व्यवस्थित गार्डन और सुविधाओ को देख अस्पताल के चिकित्सक एवं स्टॉफ की सराहना की। साथ ही ओपीडी पर केश-लेश क्यूआर कोड स्केनर लगवाने, ओपीडी फीस का प्रदर्शित करने, टेली मेडीसीन में मरीजों का चिकित्सकों से फेस-टू-फेस कान्टेक्ट तथा लेबर रूम स्टाफ नर्स को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जाने हेतु निर्देशित किया। डॉ गोयल ने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन और वाचनालय की जानकारी ली इसके बाद कक्षाओं में जाकर छात्रों से पढ़ाई को लेकर फीडबैक लिया। स्कूल में छात्रों की कम उपस्थिति को लेकर प्राचार्य को निर्देश दिए कि छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त (विकास) बीएस मंडलोई, सीईओ जिपं हरसिमरनप्रीत कौर व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment