(आजमगढ़)भाजपा के स्थानीय नेता सिर्फ दलाली तक सीमित, माहुल की महापंचायत में गरजे पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजमगढ़ 23 सितंबर(आर एन एस)।अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे ने 12 सितम्बर को भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव से हुई मारपीट में जेल से छूट कर आए आरोपी राजेंद्र यादव के पक्ष में पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव ने माहुल में एक महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने आरोपी को ही पीडि़त बताते हुए कार्यवाही को दोषपूर्ण बताया।अरुण कांत यादव ने कहा कि 12 सितम्बर को बीजेपी नेता अजय श्रीवास्तव और क्षेत्र के शाहराजा निवासी राजेंद्र यादव के बीच विवाद हो रहा था। इस विवाद में राजेंद्र यादव को लोगो ने यादव जानने के बाद मारा पीटा यह काफी निंदनीय है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के माहुल के कुछ नेताओं को यहां तक कह डाला कि भाजपा के यहां के स्थानीय नेता सिर्फ दलाली तक सीमित है। अरुण कान्त यादव ने आगे कहा कि उन्होंने उन नेताओं को भी महापंचायत में बुलाया था और वे नहीं आए। उन्होंने कहा कि 12 सितम्बर को राजेंद्र यादव और अजय श्रीवास्तव के विवाद में लोगों ने घेर कर राजेंद्र यादव को पीटा फिर पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दूसरे दिन उनका चालान उपजिलाधिकारी फूलपुर के न्यायालय में कर दिया। उसके बाद उपजिलाधिकारी के यहां दबाव बना कर वहा से भी उन्हें जेल भेजवा दिया गया। यह कृत्य पूरे समाज के लिए कलंक है। उन्होंने अंत में यह कहा कि एक सप्ताह में यदि अजय श्रीवास्तव और उनके अन्य सहयोगी अपने किए गए कृत्य पर अफसोस नहीं जाहिर करते तो पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मिलकर हम उनके खिलाफ भी कार्यवाही कराएंगे, और क्षेत्र का हर पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक बाजार में अन्य जाति के दुकानदारों का बहिष्कार करेगा और उनके यहां से समान नहीं खरीदेगा।इस अवसर पर कृपा शंकर यादव, लालबहादुर यादव, राजेश यादव, राघवेंद्र यादव, राज बहादुर यादव, अमित पाल सहित 500 की संख्या में लोग मौजूद रहे।।
Related Articles
Comments
- No Comments...