(आजमगढ़)युवक को घर से बुलाकर मारी गोली,हालत गंभीर

  • 09-Oct-25 12:00 AM

आजमगढ़ 9 अक्टूबर (आरएनएस) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव में बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी।घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।लोग उसे लेकर संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल लालगंज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।सूचना पर एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की ।देवगांव कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी 25 वर्षीय सफीक अहमद रात्रि लगभग 9 बजे घर के बाहर टहल रहा था।इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे।शफीक को रास्ता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया।इसके बाद गोली मार दी।गोली शफीक के बाएं कंधे के पास लगी। वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा।फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन और गांव के लोग दौड़े।तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए।घायल को लेकर लोग,लालगंज संयुक्त सौ शैया अस्पताल पहुंचे।डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कोतवाल विमल प्रकाश राय के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की।कोतवाल ने बताया कि घायल के चचेरे भाई मोहम्मद कैफ की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment