(इंदौर)इंदौर की बंद फार्मा कंपनी में डकैती: गार्ड के जागने पर बदमाशों ने की फायरिंग, चप्पल छोड़ भागा एक बदमाश, डॉग स्कवॉड के साथ मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

  • 22-Oct-23 12:00 AM

इंदौर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के चंदन नगर के एक गांव में बंद फार्मा कंपनी में डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। देर रात 8-10 बदमाशों ने बंद फार्मा कंपनी पर धावा बोल दिया। कंपनी के सुरक्षा गार्ड के जाग जाने और विरोध करने पर बदमाश फायरिंग कर मौके से भाग गए। एक बदमाश का चप्पल मौके पर छूट गया। चप्पल के आधार पर पुलिस डॉग स्कवॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार वारदात चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कलारिया की है, जहां प्लेथिको फार्मा कंपनी पर 8-10 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशडकैटी की वारदात को अंजाम दे पाते इसके पहले ही फार्मा कंपनी के सभी कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड जाग गए। सुरक्षा गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने सुरक्षा गाड्र्स पर पथराव कर दिया। बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग खड़े हुए। बदमाश मौके पर अपनी चप्पल छोड़कर भाग गए। डकैटी की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डॉग स्कवॉड के साथ पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी आर के सिंह, डीसीपी, इंदौर ने दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment